गुरमुखी एक्सप्रेस का अब पटना साहिब में होगा ठहराव, संगत को मिलेगी बड़ी राहत

by Manu
गुरमुखी एक्सप्रेस

चंडीगढ़, 01 अक्तूबर 2025: तख्त पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। पंजाब से आने वाली संगत को दर्शन की आसानी के लिए गुरमुखी एक्सप्रेस का पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने की गुहार रंग लाई है। रेल मंत्रालय ने गुरमुखी एक्सप्रेस के ठहराव  को मंजूरी दे दी है। 2 अक्टूबर 2025 से ये सुविधा शुरू हो जाएगी।

कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि कुछ दिन पहले दिल्ली के रेल भवन में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। उनके साथ उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह भी थे। इस दौरान पंजाब से संगत की परेशानियों को विस्तार से रखा गया। मंत्री ने तुरंत एक्शन लेने का भरोसा दिलाया। सोही ने कहा, “संगत को स्टेशन पर उतरने में जो दिक्कतें आती थीं, वो अब खत्म हो जाएंगी। ये फैसला भक्तों के लिए बड़ी राहत है।”

कमेटी की पूरी टीम और संगत ने रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू का आभार जताया है।

ये भी देखे: बिहार को 7 नई ट्रेनों को हरी झंडी, अमृत भारत एक्सप्रेस से दक्षिण और दिल्ली का सफर होगा आसान

You may also like