गुड़गांव: कूड़ा फेंकने के झगड़े में युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार

by Manu
दिल्ली मे डीलर की गोली मारकर हत्या

गुड़गांव, 26 नवंबर 2025: खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के भांगरौला गांव में कूड़ा डालने को लेकर हुआ छोटा सा झगड़ा जानलेवा बन गया। मकान मालिक ने किरायेदार को डंडे से इतना मारा कि पांच दिन बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान 21 साल के गौरव कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से यूपी के बिजनौर का रहने वाला था। पिछले एक साल से भांगरौला में किराए पर रहता था। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक से मैकेनिकल डिजाइन में डिप्लोमा किया था। आईएमटी मानेसर की एक कंपनी में ठेके पर नौकरी करता था।

20 नवंबर को प्लॉट मालिक दीपक से कूड़ा फेंकने को लेकर बहस हो गई। गुस्से में दीपक ने डंडा उठाया और गौरव के सिर पर कई वार किए। गौरव लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। पांच दिन जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दीपक मौके से फरार है। पुलिस टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

ये भी देखे: गुड़गांव: द्रोणाचार्य कॉलेज के बीकॉम छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

You may also like