गुरदासपुर पुलिस और बी.एस.एफ. ने ड्रोन से भेजी गई नशे और हथियारों की खेप की बरामद की

by The_UnmuteHindi
गुरदासपुर पुलिस ने ड्रोन से भेजी गई नशे और हथियारों की खेप की बरामद की

गुरदासपुर, 14 मार्च – पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘नशों विरुद्ध युद्ध’ अभियान के तहत  पुलिस और बी.एस.एफ. को एक बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई नशे और हथियारों की बड़ी खेप बरामद की गई है । पुलिस और बी.एस.एफ. के जवानों ने 2 किलो हेरोइन, 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी

एस.एस.पी. गुरदासपुर श्री आदित्य, आई.पी.एस. ने इस सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार की ‘नशों विरुद्ध युद्ध’ मुहिम के तहत और डी.जी.पी. श्री गौरव यादव, आई.पी.एस. के निर्देशों के अनुसार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर पुलिस ने बी.एस.एफ. के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन के दौरान दोरांगला क्षेत्र से ड्रोन के जरिए भेजी गई नशे और हथियारों की खेप बरामद की।

इस सफल ऑपरेशन के लिए एस.एस.पी. गुरदासपुर ने पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. के जवानों की सराहना की और उन्हें शाबाशी भी दी।

ये भी देखे: झारखंड और पंजाब में होली के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प, कई लोग घायल

You may also like