गुजरात कांग्रेस नेता ठाकरशी रबारी को अफीम मामले में राजस्थान कोर्ट ने भेजा जेल

by Manu
कांग्रेस नेता ठाकरशी रबारी स्वरूपगंज जेल में

Congress Leader Thakarshi Rabari: गुजरात के कांग्रेस नेता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं, बनासकांठा जिले के कांग्रेस नेता ठाकरशी रबारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान पुलिस की कार्रवाई के बाद ठाकरशी रबारी को जेल भेज दिया गया है।  ठाकरशी रबारी को राजस्थान पुलिस ने अफीम मामले में गिरफ्तार किया था और फिलहाल अदालत के आदेश के बाद उन्हें राजस्थान की स्वरूपगंज जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि ठाकरशी रबारी के यहां पीरवाड़ा के पास कार में मिली अफीम मामले में ठाकरशी रबारी का नाम सामने आया था।

राजस्थान पुलिस ने तीन किलोग्राम अफीम मामले में उत्तर गुजरात के कांग्रेस के किसान नेता ठाकरशी रबारी को गिरफ्तार किया है। कांग्रेस सांसद गेनीबेन के करीबी माने जाने वाले ठाकरशी रबारी को राजस्थान पुलिस ने थराड़ में रबारी समुदाय के एक छात्रावास से गिरफ्तार किया। पीरवाड़ा के पास कार में मिली अफीम मामले में ठाकरसी रबारी का नाम सामने आया था।

उत्तर गुजरात के कांग्रेस किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष और किसान नेता ठाकरशी रबारी को राजस्थान पुलिस ने एनडीपीएस अपराधों के तहत गिरफ्तार किया है।

ये भी देखे: बिहार: मोतिहारी में बहन और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख भाई ने हथौड़ा मार की हत्या

You may also like