पातड़ां में सरकारी नौकरी मेला आयोजित
यूरेका इंस्टीट्यूट में आयोजित किया कार्यक्रम
पातड़ां: पातड़ां में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सपना अब और करीब नजर आ रहा है। क्रैक एकेडमी द्वारा आयोजित ‘सरकारी नौकरी मेला’ ने युवाओं को सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जरूरी मार्गदर्शन और आत्मविश्वास दिया।
यह कार्यक्रम यूरेका इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया, जहां यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग और रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुभवी शिक्षकों ने वर्कशॉप्स लीं। इन सत्रों में उत्तर लेखन, टाइम मैनेजमेंट और कठिन परीक्षा पैटर्न से निपटने की रणनीतियां सिखाई गईं।
क्रैक एकेडमी के संस्थापक और सीईओ नीरज कंसल ने कहा, इस मेले का मकसद छात्रों को सही दिशा और तैयारी के बेहतर तरीके देना था। यह मेला न सिर्फ छात्रों को उनकी कमजोरियों पर काम करने का मौका दे गया, बल्कि उनके सपनों को साकार करने की दिशा में भी बड़ी मदद साबित हुआ। छात्र भी इस मेले से काफी प्रभावित नजर आए। बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रही महक सिंह ने कहा, टाइम मैनेजमेंट पर सत्र मेरे लिए बहुत मददगार रहा। अब मुझे पता है कि अपनी तैयारी को ज्यादा प्रभावी तरीके से कैसे करना है। मैं पहले से ज्यादा आत्मविश्वास महसूस कर रही हूं।
24
previous post