गोपालगंज: 20 साल की युवती की पहले की हत्या फिर डाल दिया तेजाब

by Manu
गोपालगंज हत्या केस

गोपालगंज न्यूज: गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक 20 साल की युवती की बेरहमी से हत्या कर उसका शव गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया। शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 की शाम को शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव पर तेजाब डाला गया था, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया था।

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 21 अप्रैल की सुबह घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने दो दिन तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 23 अप्रैल को उन्होंने बरौली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और न ही युवती की तलाश में कोई सक्रियता दिखाई।

शुक्रवार देर शाम को गांव वालों ने मैरिज हॉल के पीछे लीची के बगीचे के पास खेत में तेज बदबू महसूस की। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वहां युवती का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिला। तेजाब के कारण शव पूरी तरह काला पड़ चुका था।

सूचना मिलते ही बरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज के सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना से ग्रामीणों में गुस्सा है और वे पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है।

ये भी देखे: भागलपुर: प्रेमिका को वीडियो कॉल किया, फिर लगा ली खुद को फांसी, क्या है पूरा मामला?

You may also like