पटना, 9 जुलाई 2025: Gopal Khemka Murder Case: पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया घाट के पास मंगलवार (8 जुलाई 2025) तड़के करीब 2:45 बजे बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और मालसलामी पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29) मारा गया। वह नालंदा जिले के दाउदचक का निवासी था और गोपाल खेमका हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने का मुख्य आरोपी था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोपाल खेमका (Gopal Khemka Murder Case) की हत्या के मुख्य शूटर उमेश यादव उर्फ विजय की गिरफ्तारी के बाद सोमवार (7 जुलाई) को की गई पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर STF और पटना पुलिस ने रात भर छापेमारी की। उमेश ने खुलासा किया था कि उसने खेमका की हत्या के लिए विकास उर्फ राजा से हथियार लिया था। मंगलवार तड़के 2:25 बजे जब पुलिस टीम विकास को गिरफ्तार करने पीरदमरिया घाट पहुंची, तो उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से विकास की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। विकास के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMC), पटना भेज दिया गया है।
ये भी देखे: BIHAR BREAKING: सिवान में धारदार हथियार से 4 लोगों की हत्या, मचा हड़कंप