Good News: किसानों के खिल उठे चहरे ! हरियाणा सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात

by Nishi_kashyap
हरियाणा सरकार

हरियाणा, 23 जून 2025: हरियाणा के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बतादें की अब सालों से चल रहे भूमि विवादों को सुलझाने और संपत्ति के बंटवारे की प्रक्रिया में तेजी आने वाली है। राज्य सरकार ने हरियाणा भूमि राजस्व (संशोधन) अधिनियम को लागू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह कानून उन समस्याओं का हल करता है, जिनमें परिवार के कई सदस्य संयुक्त रूप से भूमि के एक टुकड़े के मालिक होते हैं। पहले की व्यवस्था के अंतर्गत, यदि सभी सह-मालिक, जैसे भाई-बहन या रिश्तेदार यदि भूमि के बँटवारे के लिए सहमत नहीं होते थे तो इसमें सरकार कुछ नहीं कर सकती थी। लेकिन अब ऐसे मामलों को इस संशोधन के माध्यम से प्रभावी ढंग से निपटाया जा सकेगा।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि ये बदलाव जमीन से जुड़े कामों को जल्दी और लोगों के लिए सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। साथ ही इसका उदेश्य यह भी है कि जमीन से जुड़े पुराने विवाद कम हों।

यह भी पढ़े: अखंड भारत के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दिया था बलिदान ~ सीएम योगी

 

You may also like