Gold Price Alert: गोल्ड की कीमतों को लेकर बड़ी अपडेट, 15% तक बढ़ सकते हैं दाम

by Nishi_kashyap
गोल्ड

नई दिल्ली,17 जुलाई, 2025: विश्व स्वर्ण परिषद (World Gold Council – WGC) की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, यदि वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक परिस्थितियाँ ज्यादा बिगड़ती हैं, तो सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2025 तक सोने की कीमतें मौजूदा स्तर से 15% तक बढ़कर $3,839 प्रति औंस तक पहुँच सकती हैं, जिससे निवेशकों को सालाना 40% तक का रिटर्न मिल सकता है।

WGC ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अगर मुद्रास्फीति दबाव, आर्थिक अस्थिरता और भू-आर्थिक तनाव बढ़ता है, तो सोने में निवेश की माँग बढ़ सकती है। ऐसे हालात में सोना एक बार फिर “सेफ हेवन” संपत्ति के रूप में उभरकर सामने आ सकता है।

बेस-केस अनुमान: सीमित बढ़त संभव

बतादें की रिपोर्ट में यह भी जानकारी मिली कि यदि हालात बहुत ज्यादा नहीं बिगड़ते तो 2025 की दूसरी छमाही में सोने की कीमतें सीमित दायरे में रह सकती हैं- अनुमानित 0-5% बढ़त के साथ।

शेयर बाजार की चुनौती और डॉलर दबाव

परिषद ने आगाह किया है कि अमेरिकी डॉलर से जुड़ा दबाव बना रह सकता है और अमेरिका में सुधार के संकेतों के बावजूद अनिश्चितता खत्म नहीं हुई है। इसके अलावा, सोने की चमक थोड़ी कम होने के साथ निवेशक ज्यादा जोखिम वाले एसेट्स की ओर रुख कर सकते हैं।

गिरावट का भी है अनुमान

अगर स्थिति सुधरती है और जोखिम वाली संपत्तियों में निवेश बढ़ता है, तो WGC को 2025 की दूसरी छमाही में सोने की कीमतों में 12-17% तक गिरावट की भी संभावना है।

पहली छमाही का प्रदर्शन

रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की पहली छमाही में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोने में 26% की बढ़त दर्ज की गई है। अन्य प्रमुख मुद्राओं में भी सोने ने दो अंकों का रिटर्न दिया है, जिससे यह साफ है कि निवेशक अब वैश्विक अस्थिरता के दौर में फिर से सोने को एक मजबूत विकल्प मान रहे हैं।

यह भी पढ़े: सुर्ख़ियों में अनिल अंबानी! 18,000 करोड़ रुपये जुटाने का बनाया बड़ा प्लान

You may also like