गाय को राज्य माता का दे दर्जा, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने योगी सरकार को दिया 40 दिन का अल्टीमेटम

by Manu
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

लखनऊ, 30 जनवरी 2026: ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने मांग की है कि 40 दिनों के अंदर गौमाता को राज्यमाता का आधिकारिक दर्जा दिया जाए और बीफ निर्यात पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। शंकराचार्य ने कहा कि 10 मार्च को यह समयसीमा पूरी होगी। यदि सरकार ने तब तक कार्रवाई नहीं की तो 11 मार्च को लखनऊ में सभी संत महंत और आचार्य इकट्ठा होंगे और कड़ा विरोध जताएंगे।

शंकराचार्य ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सरकार के अधिकारियों को अपना शंकराचार्य होने का प्रमाण उपलब्ध करा दिया है। अब बारी योगी आदित्यनाथ सरकार की है कि वह खुद को सच्चा हिंदू और गौभक्त साबित करे। उन्होंने कहा कि सनातनी हिंदुओं पर डंडा बरसाना बंद किया जाए। देश के कुल बीफ निर्यात में 40 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ उत्तर प्रदेश का है। यह कुर्सी के लोभ में किया जा रहा पाप है। तत्काल निर्यात रोकना चाहिए।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा कि भैंसों की संख्या गायों से 75 प्रतिशत ज्यादा है लेकिन यूपी में गायों का मांस निर्यात सबसे ज्यादा हो रहा है। सरकार को अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करना होगा। यदि 40 दिनों में गोमाता को राज्यमाता घोषित नहीं किया गया और निर्यात पर रोक नहीं लगी तो संत समाज बड़ा फैसला लेगा।

ये भी देखे: जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गौ हत्या के मुद्दे पर केंद्र सरकार को दी चेतावनी

You may also like