दरभंगा, 29 अगस्त 2025: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की। सिंह ने कहा कि यदि वह उस समय मंच पर मौजूद होते, तो “गाली देने वाले की जुबान खींच लेते।”
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि उनके शब्द और व्यवहार पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हैं, जहां मां-बहन के सम्मान का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा, “मोदी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि देश की करोड़ों माताओं के बेटे हैं। राहुल गांधी के मंच से दी गई गाली पूरे देश की माताओं और बहनों का अपमान है। यह भारतीय संस्कृति और अस्मिता पर हमला है।”
सिंह ने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2007 में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहा था, और राहुल गांधी अब उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
ये भी देखे: Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने लालू यादव को ठहराया ‘धृतराष्ट्र’, कहा- बेटे को गद्दी दिलाने की बेचैनी