गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए किसने दी धमकी

by Manu
गौतम गंभीर

Death Threat to Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को ISIS Kashmir संगठन से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई है।

इस बीच गौतम गंभीर के कार्यालय ने जानकारी दी है कि उन्हे ISIS Kashmir से जान से मारने की धमकी मिली है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए साइबर सेल की टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है और तकनीकी विश्लेषण के जरिए गहन जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह ईमेल किसने और कहां से भेजा है।

गौतम गंभीर ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा – मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत जवाब जरूर देगा।

धमकी की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और गौतम गंभीर व उनके परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी देखे: SRH vs MI: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खिलाड़ी, रखा जाएगा मौन

You may also like