रोहतक में क्रेडिट कार्ड की KYC के नाम पर ठगी, उड़ाये इतने लाख रुपये!

by Manu
ठगी

Cyber Fraud in Rohtak: रोहतक जिले के ब्राह्मणवास गांव में एक युवक के साथ क्रेडिट कार्ड की केवाईसी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। राकेश कुमार नाम के इस युवक से एक लाख 5 हजार 689 रुपये ठग लिए गए। इस घटना की शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।

राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह एक ढाबे पर काम करता है और उसके पास तीन अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड हैं, जिनमें से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है। उसने इस क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिए गूगल पर नंबर ढूंढा और एक नंबर पर कॉल की। कॉल उठाने वाले शख्स ने कुछ देर बाद दोबारा फोन करने को कहा। थोड़ी देर बाद व्हाट्सएप के जरिए एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने केवाईसी के लिए एक लिंक भेजने की बात कही। राकेश ने उस लिंक पर क्लिक किया, जहां बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी मांगी गई। उसने यह जानकारी दे दी, लेकिन इसके बाद उसके खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में एक लाख 5 हजार 689 रुपये निकाल लिए गए।

इसके बाद राकेश ने साइबर पुलिस स्टेशन में अपने इस क्रेडिट कार्ड की केवाईसी ठगी की शिकायत दर्ज की। एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी देखे: PUNJAB BREAKING: फिरोजपुर में बच्चों से भरी स्कूल बस नाले में गिरी

You may also like