फ्रांस ने Apple पर लगाया 150 मिलियन यूरो का जुर्माना, जाने वजह!

by Manu
Apple पर 15 करोड़ यूरो का जुर्माना

पेरिस, 31 मार्च 2025: फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक ने अमेरिकी टेक दिग्गज Apple पर बड़ा एक्शन लेते हुए जुर्माना लगाया है। अप्रैल 2021 से जुलाई 2023 के बीच iOS और iPad डिवाइसेज के लिए मोबाइल ऐप वितरण में अपनी मजबूत स्थिति का गलत इस्तेमाल करने के चलते Apple पर 150 मिलियन यूरो (करीब 162 मिलियन डॉलर) का जुर्माना ठोका गया है। यह फैसला सोमवार को फ्रांसीसी प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने सुनाया।

क्या है मामला?

प्राधिकरण ने अपनी जांच में पाया कि Apple का ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी (ATT) फ्रेमवर्क, जो यूजर्स से थर्ड-पार्टी ऐप्स द्वारा डेटा कलेक्शन के लिए सहमति मांगता है, अपने आप में गलत नहीं है। लेकिन इसे जिस तरह लागू किया गया, वह सवालों के घेरे में है। ATT नियम के तहत iPhone और iPad यूजर्स को यह तय करने का अधिकार है कि कोई थर्ड-पार्टी ऐप उनका डेटा ट्रैक कर सकता है या नहीं। Apple ने इसे यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ाने का कदम बताया था, लेकिन फ्रांस के नियामक का कहना है कि इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा सख्ती और अपने फायदे के लिए किया गया।

नियामक का तर्क

प्राधिकरण ने अपने बयान में कहा, “ATT को लागू करने का तरीका न तो जरूरी था और न ही यह Apple के उस दावे के अनुरूप था, जिसमें उसने यूजर्स के डेटा की सुरक्षा की बात कही थी। यह नियम थर्ड-पार्टी ऐप्स को नुकसान पहुंचाने और Apple के सिस्टम को फायदा देने वाला साबित हुआ।” जांच में यह भी सामने आया कि Apple ने अपने खुद के ऐप्स और सर्विसेज के लिए अलग नियम रखे, जबकि थर्ड-पार्टी डेवलपर्स पर सख्त पाबंदियां लगाईं। इससे बाजार में असमानता पैदा हुई।

ये भी देखे: iPhone 16e: भारत मे ये मॉडल लॉन्च , जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन?

You may also like