लखनऊ, 22 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को चार पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों के तबादले किए। इस फेरबदल के तहत अनुराग प्रसाद, जो पहले महोबा में एसडीएम थे, को सहायक सूचना निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, आत्रेय मिश्र को राज्य संपत्ति निदेशालय में सहायक निदेशक से स्थानांतरित कर सूचना निदेशालय, लखनऊ में सहायक निदेशक बनाया गया है।
इसके अलावा, रजत वर्मा, जो बांदा में एसडीएम के पद पर तैनात थे, अब आगरा में एसडीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे। राजस्व परिषद से संबद्ध रहे आदेश सिंह सागर को महोबा का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।
ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं, और सरकार ने अधिकारियों को नए पदों पर जल्द से जल्द ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी देखे: पुलिस और अपराधी की सेल्फी ने मचाया बवाल, एक सिपाही निलंबित, 10 का तबादला