12
दिल्ली, 23 अक्टूबर 2025: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस ने बुधवार की देर रात एक संयुक्त कार्रवाई में चार कुख्यात अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। ये घटना बहादुर शाह मार्ग पर करीब 2:20 बजे हुई है. मुठभेड़ में चारों बदमाश मारे गए है. उनके शव रोहिणी के डॉ. बीआर अंबेडकर अस्पताल ले जाकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखे गए।
पुलिस के अनुसार, मारे गए अपराधियों में रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25) और मनीष पाठक (33) बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे, जबकि अमन ठाकुर (21) दिल्ली के करावल नगर का निवासी था। ये चारों लंबे समय से फरार थे और बिहार में कई संगीन अपराधों के आरोपी माने जाते थे। एनकाउंटर साइट पर भारी सुरक्षा बल तैनात है.
ये भी देखे: दिल्ली के स्कूलों में फिर बम की धमकी, DPS द्वारका समेत कई संस्थानों में हड़कंप