36
शिमला, 26 मार्च –शिमला के उपनगरीय इलाके में आनंदपुर-मेहली रोड पर एक बड़ा हादसा होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला और उसकी बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना मंगलवार देर रात लालपानी पुल के पास हुई। चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने मृतकों के शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतकों की पहचान जय सिंह नेगी (40) मुकुल (10) रूपा (45) और उनकी 14 वर्षीय बेटी प्रगति के रूप में हुई है। ये सभी शिमला के रहने वाले थे। इस हादसे के कारण इलाके में दुख का माहौल है।