बिहार चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका, मधुबनी के पूर्व विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने दिया इस्तीफा

by Manu
JDU

मधुबनी, 10 अक्तूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की धमक के बीच जनता दल (यूनाइटेड) को एक और झटका लग गया है। मधुबनी जिले की लौकहा सीट से पूर्व विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। लक्ष्मेश्वर ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया। राय ने इस्तीफे के पीछे कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा की ‘मनमानी’ को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि अब पार्टी में नीतीश कुमार का वर्चस्व खत्म हो चुका है।

राय ने कहा “पार्टी में अब सब कुछ संजय झा चला रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किनारे कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं होती।”

2020 के चुनाव में लौकहा सीट पर RJD के भारत भूषण मंडल से महज 1,007 वोटों से हारने वाले राय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार में मंत्री भी रह चुके है। उस हार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वोट विभाजन का नतीजा माना जाता है।

RJD में शामिल होने के बाद राय ने कहा कि वे अब विकास और जनहित की राजनीति को मजबूत करेंगे।

ये भी देखे: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले JDU को झटका, प्रदेश महासचिव सुबोध शंकर ने दिया इस्तीफा

You may also like