अमेरिका में इजरायली म्यूजियम के बाहर गोलीबारी, दो इज़रायली अधिकारी की मौत

by Manu
इजरायली म्यूजियम गोलीबारी

वाशिंगटन डीसी, 22 मई 2025: Washington Israeli Museum Shooting: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में इजरायली म्यूजियम के बाहर गोलीबारी हुई इसमें दो इज़रायली नागरिकों की मौत हो गई है। ये दोनों ही इज़रायली दूतावास के अधिकारी थे। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने फिलिस्तीन ( फ्री फिलिस्तीन) के नारे लगाए।

इजरायली म्यूजियम के बाहर गोलीबारी की घटना रात करीब 9:15 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। हमले में एक पुरुष और एक महिला की मौत होने की खबर है। हमले में मारे गए दोनों लोग इज़रायली राजनयिक थे।

वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ताल नईम कोहेन ने कहा कि, अमेरिका में हुई गोलीबारी में दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों को नजदीक से गोली मारी गई। ये दोनों कर्मचारी एक यहूदी कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। हमें स्थानीय और संघीय स्तर के अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे हमलावरों को पकड़ लेंगे और इजरायल तथा यहूदी समुदाय के प्रतिनिधियों की रक्षा करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इन हत्या पर अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा ये हत्याएं बंद होनी चाहिए। ये घटना यहूदी-विरोधी भावना घिरी हुई है, जो अब खत्म होनी चाहिए! नफरत और कट्टरपंथ की अमेरिका में कोई स्थान नहीं है।

ये भी देखे: 23 देशों के युद्ध खत्म करने के दबाव के बावजूद इजरायल का गाजा पर हमला, 90 लोगों की मौत

You may also like