फतेहपुर, 08 अप्रैल: फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में वर्चस्व की लड़ाई ने खूनी रूप ले लिया। वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच रास्ते से निकलने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते गोलीबारी में बदल गया। इस सनसनीखेज घटना में प्रधान पक्ष से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह वारदात इतनी भयावह थी कि पूरे जिले में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और फोर्स तुरंत मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से तनाव चल रहा था, जो रास्ते को लेकर हुई कहासुनी के बाद हिंसा में बदल गया। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
ये भी देखे: Allahabad High Court: जस्टिस यशवंत वर्मा ने ली न्यायाधीश पद की शपथ