लखनऊ, 20 सितंबर 2025: लखनऊ की राजधानी में सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के एक व्यस्त मॉल में रात के सन्नाटे को चीरती गोलीबारी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। शनिवार को पुलिस ने इसकी जानकारी साझा की, जो 19 और 20 सितंबर की आधी रात को घटी थी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) निपुण अग्रवाल ने बताया कि कुछ लोग मॉल पहुंचे और वहां सुरक्षाकर्मियों से छोटी-मोटी बात को लेकर गरमा गए। बहस बढ़ते ही एक ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाल ली और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हड़बड़ी में मॉल में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी।
पुलिस ने फौरन सूचना मिलते ही कदम उठाए। आरोपी हर्ष मिश्रा (23), प्रिंस वर्मा (28), रोहित पटेल (30) और स्वाति (35) को जल्द ही दबोच लिया गया। अनुज चौधरी की शिकायत पर केस दर्ज हो चुका है। घटनास्थल से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, सात जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में और खुलासे हो सकते हैं।
ये भी देखे: उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी को लेकर सुरक्षा कड़ी, संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ी गश्त