नई दिल्ली: पंजाबी बाग के मनोहर पार्क इलाके में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी आग में दो मासूम बच्चों की जान चली गई। जबकि उन्हें बचाने की कोशिश में मकान मालिक बुरी तरह झुलस गए। मृत बच्चों की पहचान 14 साल की साक्षी और 7 साल के आकाश के रूप में हुई है, वहीं घायल मकान मालिक संदीप पाठक का आचार्य भिक्षु अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही पहुंचीं दमकल की दो गाड़ियां
दमकल विभाग के मुताबिक, रविवार रात 8:21 बजे उन्हें सूचना मिली कि पंजाबी बाग के मनोहर पार्क में एक मकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। उस वक्त तक पुलिस आग में झुलसे तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जा चुकी थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जांच में पता चला कि इस मकान में लाल बहादुर अपनी पत्नी सविता और तीन बच्चों—14 साल की साक्षी, 11 साल की मिनाक्षी और 7 साल के आकाश—के साथ रहते थे। लाल बहादुर अशोक पार्क इलाके में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।
रेगुलेटर से गैस रिसाव से हुआ हादसा
हादसे की वजह सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस रिसाव बताया जा रहा है। उस रात सविता रसोई में खाना बना रही थीं, तभी गैस लीक होने से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई। सविता और मिनाक्षी किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा पाईं, लेकिन साक्षी और आकाश कमरे में फंस गए। आग की लपटों और धुएं ने उन्हें घेर लिया, जिससे उनकी बचने की कोई गुंजाइश नहीं बची।
शोर सुनकर मकान मालिक संदीप पाठक मदद के लिए दौड़े। उन्होंने बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह खुद आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।
ये भी देखे: गुरदासपुर में चोरों का आतंक: एक रात में मेडिकल स्टोर और सुनार की दुकानों में सेंधमारी