गुरुग्राम, 15 जून 2025: गुरुग्राम में जेजेपी के पूर्व प्रत्याशी और मशहूर हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह घटना सोमवार शाम करीब छह बजे बादशाहपुर थाना क्षेत्र में फाजिलपुर गांव से एक किलोमीटर दूर, सिग्नेचर ग्लोबल के सामने साउथर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर हुई। अज्ञात हमलावरों ने एक टाटा पंच गाड़ी से आकर राहुल की थार गाड़ी पर गोलियां चलाईं।
उस वक्त राहुल फाजिलपुरिया अपने गांव से खेड़कीदौला स्थित अपनी सोसाइटी जा रहे थे। फायरिंग में वह बाल-बाल बच गए। गोली सड़क किनारे की रेलिंग पर लगी, और पुलिस ने उस तीन फीट के पोल को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया। बादशाहपुर थाना पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
हालांकि, सोमवार रात को पुलिस ने दावा किया था कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई और न ही किसी व्यक्ति या वाहन को गोली लगी। लेकिन मंगलवार दोपहर को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी देखें: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, हरजीत सिंह लाडी ने ली जिम्मेदारी