पालतु कुत्ते को लेकर हुई लड़ाई में पिता पुत्र की हत्या

by TheUnmuteHindi
पालतु कुत्ते को लेकर हुई लड़ाई में पिता पुत्र की हत्या

बठिंडा, 10 सितंबर : पालतु कुत्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लड़ाई झगड़े दौरान पिता पुत्र की हत्या का समाचार प्राप्त हुआ है। यह घटना बठिंडा के गांव जीवन सिंह वाला की है। इस झगड़े के दौरान एक पक्ष ने तेजधार हथियार से पिता-पुत्र की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान मंदिर सिंह और उनके बेटे अमरीक सिंह के तौर पर हुई है। आरोपियों ने परिवार की एक महिला को भी घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया। तलवंडी पुलिस मामले में जांच कर रही है।

You may also like