किसान नेता जगजीत डलेवाल का मरन व्रत 101वें दिन में दाखिल : पैर सुजने के कारण ड्रिप द्वारा डाक्टरी सहायता की बंद

किसान नेता कल मौजूदा हालातों व भविष्य बारे करेंगे विचार विमर्श

by TheUnmuteHindi
किसान नेता जगजीत डलेवाल का मरन व्रत 101वें दिन में दाखिल : पैर सुजने के कारण ड्रिप द्वारा डाक्टरी सहायता की बंद

किसान नेता जगजीत डलेवाल का मरन व्रत 101वें दिन में दाखिल : पैर सुजने के कारण ड्रिप द्वारा डाक्टरी सहायता की बंद
– किसान नेता कल मौजूदा हालातों व भविष्य बारे करेंगे विचार विमर्श
पटियाला, 7 मार्च : खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरन व्रत 101वें दिन में प्रवेश कर गया, जिन्होंने वीडियो सन्देश जारी करके देश के उन सभी किसानों का धन्यवाद किया जो कल उनके मरन व्रत के 100 दिन पूरे होने पर 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल में शामिल हुए। इस मौके किसान नेताओं ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से जगजीत सिंह डल्लेवाल के पैरों में सूजन आ रही है एवम पानी का इनटेक कम है व यूरिन के माध्यम से पानी बाहर ज्यादा जा रहा है, 2-3 दिनों से ड्रिप के माध्यम से उनकी मेडिकल सहायता बंद है एवम वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम सारी स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुई है। किसान नेताओं ने बताया कि कल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा के नेता मीटिंग कर के वर्तमान हालात एवम आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
8 मार्च के दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर : पंधेर
किसान नेता सरवन ङ्क्षसह पंधेर ने बताया कि 8 मार्च के महिलाओं के दिवस के लिए गांवों के अंदर तैायरियां जोरों पर है, जिसको लेकर चुनाव की जा रही है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को जोन टाहली साहिब की चुनाव की जाएगी। उन्होंने कहा कि 19 मार्च को केंद्र सरकार के साथ हमारी मीटिंग है, इसिलए हर गांव में से एक ट्रैक्टर ट्राली जरूर पहुंचे ताकि सरकार पर दबाव डालकर मांगें मनवाई जाएं। इसके अलावा उन्होंने पंजाब सरकार की किसानों को चंडीगढ़ ना जाने पर भी निंदा की।

You may also like