Faridabad News: नाले की जमीन पर बने 70 मकानों पर चला बुलडोजर

by Manu
फरीदाबाद बुलडोजर

फरीदाबाद, 02 जून 2025: फरीदाबाद में बड़खल फ्लाईओवर के नीचे नाले की जमीन पर बने 70 अवैध मकानों को नगर निगम ने सोमवार को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। यह तोड़फोड़ मंगलवार को भी जारी रहेगी। इन अवैध निर्माणों के कारण नाले में पानी की निकासी रुक रही थी, जिससे आसपास के सेक्टरों में बारिश के दौरान जलभराव की गंभीर समस्या हो रही थी।

लगभग एक सप्ताह पहले जिला उपायुक्त ने इस क्षेत्र का दौरा किया था। यह नाला सेक्टर-21ए से होकर बड़खल पुल के नीचे से गुजरता है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नाले पर बने कई अवैध मकानों को देखकर नगर निगम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन मकानों ने नाले को पूरी तरह घेर लिया था, जिससे नाले की सफाई संभव नहीं थी।

बारिश के मौसम में नाले का पानी रुककर सेक्टर-21ए और अन्य कॉलोनियों में भर जाता था। नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे नाले पर बने 70 मकानों को तोड़ दिया गया है। मंगलवार को अंतिम चरण की तोड़फोड़ होगी, जिसमें नाले की जमीन पर बने सभी अवैध निर्माणों को हटाया जाएगा।

ये भी देखे: संभल में कब्रिस्तान पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाया गया

You may also like