पटियाला, 3 मई : एशियन कालेज सरहिन्द रोड़, पटियाला में कालेज के अलग अलग कोर्सांे के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों student’s के लिए फेअरवैल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के चेयरमैन श्री तरसेम सैनी chairman tarsem saini , शिंगार सिंह और प्रिंसिपल डा. मीनूं सिंह सचान ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की।
प्रोग्राम program की शुरुआत परमात्मा की बंदगी करते भजन गान के साथ हुई। विद्यार्थियों student’s की तरफ से संस्कृति के साथ सम्बन्धित रंगा- रंग प्रोग्राम का अलग- अलग वनगियां पेश की गई। इस के इलावा विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए कई रोचक मन्नोरजक एकटीविटियांं भी करवाई गई।
विजेताअेां को हौसला अफजाई अवार्ड मिला
इस मोके मिस महकदीप और मिस सोनिया की अगुवाई में कालेज collage के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों की तरफ से माडलिंग modling में अपने जलवे दिखाए गए। माडलिंग में से समीर(बी.काम) और नवदीप कौर (बी.काम) को मिस्टर फेअरवैल और मिस फेअरवैल चुना गया, मिस्टर चारमिंग सनी सिंह (बी. ए) और मिस हरशदीप (बी. एस. सी. बी. एड) को मिस चारमिंग, मिस्टर हैंडसम दमनजीत ( बी.ए.बी.एड) मिस ब्यूटी बलजीत कौर (बी.सी.ए) और सिमरन (बी.वौक) को हौसला अफजाई का अवार्ड मिला।
क्रिस्टैला और पारसी बी. एस. सी. बी.एड की छात्राओं की तरफ से मंच संचालक की भूमिका बखूबी निभाने के लिए बैस्ट ऐकरिंग के अवार्ड award के साथ सम्मानित किया गया। स्पैशल पराफोर्मर के लिए शिफतजोत कौर को चुना गया। सभी विजेताओं को कालेज के चेयरमैन तरसेम सैनी, शिंगार सिंह, प्रिंसिपल डा. मीनूं सिंह सचान और समूह कालेज स्टाफ की तरफ से ट्राफियों के साथ सम्मानित किया गया।
नए कोर्स विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ेंगे
समागम program के अंत में कालेज के चेयरमैन तरसेम सैणी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कालेज में नये शुरू हुए कोर्सांें ब्यूटी एंड वेलनैस, जरनलिज़्म और स्टैनोग्राफी आदि बारे जानकारी सांझी करते हुए कहा कि यह कोर्स विद्यार्थियों को रोजगार के साथ जोड़ेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि एशियन ग्रुप आफ कालेज asian group of collage पटियाला को उत्तरी भारत का पहला सेल्फ फाइनास आटोनोमस कालेज होने का मान हासिल हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि ऐसे अन्य स्कीली बैसड कोर्स जिनकी आज के समय में बहुत जरूरत है विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करेंगे, उनको कालेज में शुरू करने के लिए कोशिश करेंगे।
यह भी देखें : सरकारी बिक्रम कालेज आफ कामर्स में कन्वोकेशन हुई