इटावा, 26 जून 2025: इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दांदरपुर गांव में 21 जून 2025 को यादव समाज के कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी संत सिंह यादव के साथ मारपीट, चोटी काटने और अपमानजनक व्यवहार की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। गुरुवार, 26 जून 2025 को अहीर रेजिमेंट और अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में बकेवर थाने का घेराव किया और लुधियानी मार्ग पर जाम लगा दिया।
यादव महासभा ने पुलिस पर किया पथराव
जब ये कार्यकर्ता दांदरपुर गांव की ओर बढ़ रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें टडवा कछियान गांव के पास रोकने की कोशिश की। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिस की एक गाड़ी का शीशा टूट गया। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बढ़ते पुलिस बल को देखकर कई कार्यकर्ता मौके से भाग गए।

कहा से शुरू हुआ विवाद ?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब 21 जून को दांदरपुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथावाचक मुकुट मणि पर अपनी जाति छिपाकर ब्राह्मण बनने का आरोप लगा। ग्रामीणों ने उनसे और उनके सहयोगी से मारपीट की, उनकी चोटी काटी, सिर मुंडवाया और एक महिला के पैरों पर नाक रगड़वाने जैसा अपमानजनक व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) और यादव महासभा ने इसका कड़ा विरोध किया। पुलिस ने चार आरोपियों—आशीष तिवारी, उत्तम अवस्थी, प्रथम दुबे उर्फ मनु दुबे, और निक्की अवस्थी—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी देखे: गाजियाबाद में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, गोली लगने से एक जवान की मौत