Kurukshetra Encounter News: कुरुक्षेत्र के शाहबाद में रात 2 बजे लिंक रोड पर सीआईए-1 टीम और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी में दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं। घायलों को पहले शाहाबाद के सीएचसी और फिर एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया।
बदमाशों की पहचान पटियाला के सोनू राम और कुरुक्षेत्र के अभिजीत के रूप में हुई। ये दोनों काका राणा गैंग के शूटर बताए जा रहे हैं और फिरौती वसूलने और किसी व्यापारी के घर फायरिंग करने के इरादे से आए थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो हथियारबंद युवक मोटरसाइकिल पर शाहबाद में वारदात की फिराक में हैं। ये नीलकंठ होटल और गांव शरीफगढ़ के बीच सर्विस रोड पर खड़े थे। सूचना पर सीआईए ने नाकाबंदी की और रेडिंग पार्टी भेजी।
कुरुक्षेत्र में सर्विस रोड पर नीलकंठ होटल से 500 मीटर दूर शरीफगढ़ की ओर पुलिस ने देखा कि दो युवक मोटरसाइकिल के पास बात कर रहे हैं। पुलिस को देखते ही दोनों ने हथियार निकाले और एक ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जिसके बाद ये मुठभेड़ हुई। अभी बदमाशों का इलाज चल रहा है।
ये भी देखे: उत्तराखंड के अलकनंदा नदी मे गिरी कार, एक परिवार के 5 लोगों की मौत