Eliminator GT vs MI Weather: मुल्‍लांपुर में बार‍िश के आसार, फिर ये टीम जाएगी आगे

by Manu
GT vs MI

चंडीगढ़, 30 मई 2025: GT vs MI Eliminator Weather: शुक्रवार को मुल्लांपुर के महाराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जाएगा। इस करो-या-मरो मुकाबले में जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

मैच में बारिश हुआ तो GT को फायदा

हालांकि, मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तो लीग चरण की पॉइंट्स टेबल के आधार पर गुजरात टाइटंस, जो तीसरे स्थान पर थी, क्वालीफायर-2 में पहुंच जाएगी, जबकि चौथे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस बाहर हो जाएगी।

GT vs MI हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में गुजरात का पलड़ा भारी है। अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में गुजरात ने 5 और मुंबई ने 2 मैच जीते हैं। इस सीजन के लीग चरण में दोनों बार गुजरात ने मुंबई को हराया। ऐसे में गुजरात आत्मविश्वास से भरी होगी, लेकिन मुंबई के पास भी अनुभव और बड़े खिलाड़ियों की ताकत है। यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

ये भी देखे: क्वालीफायर-1 में आज RCB और पंजाब किंग्स की टक्कर, देखें हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट

You may also like