दिल्ली, 20 मार्च 2025: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव इलाके में एक बुजुर्ग जोड़े की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में दो अटेंडेंट शामिल हैं एक पूर्व अटेंडेंट और दूसरा हाल ही में नियुक्त किया गया वर्तमान अटेंडेंट।
मृतकों की पहचान 71 वर्षीय मोहिंदर सिंह तलवार और उनकी 70 वर्षीय पत्नी दलजीत कौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामले में पूर्व अटेंडेंट रवि किशोर को गिरफ्तार कर लिया है, जो उत्तम नगर का रहने वाला है।
जांच से क्या पता लगा ?
जांच के दौरान यह पता चला है कि रवि किशोर ने ही बुजुर्ग जोड़े से मौजूदा अटेंडेंट को मिलवाया था। दोनों ने मिलकर घर में मौजूद नकदी और गहनों को लूटने की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया की उन्हे जांच के दौरान दोनों के बीच रिकॉर्ड की गई बातचीत मिली जिससे इस साजिश का खुलासा हुआ। बातचीत में रवि ने गहनों और नकदी की जानकारी बताई हुई थी और यह भी कहा था कि बुजुर्ग जोड़े को मरने के बाद लूटी हुई चीजों को वह आपस में बांट लेंगे ।
यह घटना रविवार रात हुई थी, लेकिन इसकी जानकारी तब मिली जब मंगलवार को बुजुर्ग जोड़े का बेटा जो पास में ही रहता है उनके घर पहुंचा तो उससे उसके माता-पिता मृत अवस्था में मिले। उन दोनों के शव घर के दो अलग-अलग कमरों में सड़ती हुई हालत में थे। पुलिस के अनुसार दोनों की हत्या गला घोंटकर की गई थी साथ ही मे उनका नाइट अटेंडेंट गायब पाया गया है ।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और फरार अटेंडेंट की तलाश जारी है। स्थानीय पुलिस इस घटना को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए जुटी हुई है।
यह भी देखे:शादी के जश्न में अनहोनी: फोटोशूट के चक्कर में रंगीन बम से दुल्हन गंभीर रूप से झुलसी