Eid al-Fitr 2025: आज पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया जा रहा है। रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के बाद आने वाला यह पर्व न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि आपसी प्रेम, एकता और भाईचारे का भी संदेश देता है। सुबह से ही मस्जिदों में नमाज़ अदा करने के लिए लोग इकट्ठा हुए, एक-दूसरे को गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी। बाजारों में रौनक छाई रही, जहां बच्चे नए कपड़ों में सजे-धजे नजर आए और घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए।
इस खास मौके पर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। शहरों में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पैरा मिलिट्री बलों के जवान सड़कों पर उतरे हैं। बड़े अधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर हालात का जायजा लिया, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के अपना त्योहार मना सकें।
देश के बड़े नेताओं ने भी इस मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ईद का यह त्योहार आपसी भाईचारे को और गहरा करता है। उन्होंने कहा, “यह हमें दया और दान की भावना को अपनाने की प्रेरणा देता है। मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में शांति, खुशहाली और ढेर सारी खुशियां लेकर आए।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “ईद-उल-फितर की ढेर सारी शुभकामनाएं! यह पर्व हमारे समाज में उम्मीद, सौहार्द और दूसरों के प्रति अच्छाई का भाव बढ़ाए। आप सभी को अपने हर काम में खुशी और कामयाबी मिले। ईद मुबारक!”
ये भी देखे: 26/11 के शहीद तुकाराम ओंबले के सम्मान में बनेगा स्मारक, 13.46 करोड़ मंजूर