7 जून को पूरे देश में मनाई जाएगी ईद-उल-अजहा, रूयत ए हिलाल कमेटी का ऐलान

by Manu
ईद-उल-अजहा

चंडीगढ़, 29 मई 2025: आज, 29 मई 2025 को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का चांद नजर आ गया है। इसकी पुष्टि रूयत-ए-हिलाल कमेटी, इमारत-ए-शरिया फुलवारी शरीफ (पटना) के मौलाना मोहम्मद अंजार कासमी, रूयत-ए-हिलाल कमेटी नई दिल्ली, और पंजाब के शाही इमाम ने की है।

देश के कई शहरों से चांद दिखने की खबर मिलने के बाद कमेटियों ने ऐलान किया कि ईद-उल-अजहा 7 जून 2025 को पूरे भारत में मनाई जाएगी। यह इस्लाम धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मुसलमान विशेष नमाज अदा करते हैं और अल्लाह के नाम पर कुर्बानी देते हैं। 7 जून को देशभर में लोग श्रद्धा, एकता और भाईचारे के साथ इस पवित्र पर्व को उत्साहपूर्वक मनाएंगे।

ये भी देखे: Eid Al-Fitr: देशभर में ईद-उल-फितर की धूम, भाईचारे और खुशियों का माहौल

You may also like