ईडी ने संदीप घोष व उनके साथियों के आवासों पर की छापामारी

by TheUnmuteHindi
ईडी ने संदीप घोष व उनके साथियों के आवासों पर की छापामारी

नई दिल्ली, 6 सितंबर : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और उनके तीन सहयोगियों के आवासों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने छापामारी की है। यह छापामारी अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में की गई। घोष के बेलियाघाटा स्थित आवास और हावड़ा तथा सुभाषग्राम में दो स्थानों पर छापेमारी की गई। चारों आरोपी पहले से ही सीबीआई की हिरासत में हैं। ईडी ने घोष के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है, जो आपराधिक मामलों में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के समान है।

You may also like