म्यांमार में भूकंप का कहर: थाईलैंड तक हिली धरती, लोग दहशत में

by Manu
म्यांमार में भूकंप

म्यांमार, 28 मार्च 2025: म्यांमार में आज सुबह भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, दो बड़े भूकंप आए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 और 7 के आसपास दर्ज की गई। इन झटकों का असर इतना जबरदस्त था कि लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर सड़कों पर भागते नजर आए। भूकंप का प्रभाव म्यांमार से सटे थाईलैंड तक देखा गया, खासकर बैंकॉक में, जहाँ ऊँची इमारतें नाव की तरह हिलती दिखीं।

बैंकॉक में मची अफरा-तफरी

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऊँचे होटलों और अपार्टमेंट्स के स्विमिंग पूल से पानी छलकता दिख रहा है। कुछ जगहों पर इमारतें हिलने की वजह से लोग चीखते-चिल्लाते सड़कों पर भागते नजर आए।

म्यांमार में भूकंप से तबाही का मंजर

म्यांमार के मांडले और सगाइंग जैसे शहरों से भी डरावने हालात की खबरें आ रही हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में सड़कों पर मलबा बिखरा हुआ दिख रहा है। कुछ वीडियो में पुरानी इमारतों और मंदिरों के ढहने की खबरें भी हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “जमीन ऐसे हिल रही थी जैसे कोई हमें हिला रहा हो। हम सब डर के मारे बाहर भागे।” अभी तक नुकसान और हताहतों की पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हालात गंभीर बताए जा रहे हैं।

ये भी देखे: अमेरिकी सेना ने यमन की राजधानी सना पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले

You may also like