म्यांमार में भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी तीव्रता

by Manu
भूकंप

Myanmar Earthquake: गुरुवार को म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 4.1 थी और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन इसके बाद भी आफ्टरशॉक्स की आशंका बनी हुई है।

इससे पहले, नेपाल में भी सोमवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके महसूस होने पर लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। सौभाग्य से, वहां भी किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली। हाल के दिनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे इस क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

ये भी देखे: Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप से 2,719 की मौत, लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

You may also like