आगरा-मुंबई हाईवे पर डंपर का कहर, मां-बेटी समेत बाइक सवार तीन की दर्दनाक मौत

by Manu
Agra

आगरा, 05 नवंबर 2025: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे-44 पर मनिया थाने के ठीक सामने एक बेकाबू डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें मां-बेटी समेत तीनों की मौके पर ही जान चली गई।

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के हाथीगांव निवासी मनोज तोमर अपनी बीमार बहन को देखने सैंया ब्लाक के बिराहू गांव गए थे। बुधवार दोपहर वे अपनी भांजी लाडो और उसकी तीन वर्षीय मासूम बेटी रिया को बाइक पर बैठाकर घर लौट रहे थे। हाईवे पर मनिया थाने के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने अचानक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सवार सड़क पर बिखर गए।

मौके पर पहुंची मनिया पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया और वाहन को सीज कर लिया। एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में डंपर की ज्यादा स्पीड और चालक की लापरवाही मुख्य कारण लग रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी देखें: UP News: आगरा में तेज रफ्तार कार ने सात लोगों को रौंदा, 4 लोगों की मौत

You may also like