नई दिल्ली, 31 मार्च 2025: दिल्ली सरकार ने धार्मिक त्योहारों को देखते हुए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए पांच दिनों का ड्राई डे घोषित किया है। इसका मतलब है कि इन खास दिनों में दिल्ली में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। यह फैसला रामनवमी, गुड फ्राइडे जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के सम्मान में लिया गया है।
किन-किन दिनों पर रहेगी पाबंदी?
आबकारी विभाग के ताजा आदेश के मुताबिक, दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक इन तारीखों पर लागू होगी:
6 अप्रैल: राम नवमी
10 अप्रैल: महावीर जयंती
18 अप्रैल: गुड फ्राइडे
12 मई: बुद्ध पूर्णिमा
6 जून: ईद-उल-जुहा
क्या कहता है नियम?
आबकारी आयुक्त सनी सिंह ने बताया कि यह फैसला दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के तहत लिया गया है। उन्होंने कहा, “इन दिनों में शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। सभी लाइसेंसधारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे इस नियम का पालन करें।” साथ ही, दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश की जानकारी अपनी दुकानों पर साफ-साफ लिखकर प्रदर्शित करें, ताकि ग्राहकों को पहले से पता रहे।
यह कदम धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए उठाया गया है। हर साल की तरह इस बार भी सरकार ने अलग-अलग समुदायों के प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह सूची तैयार की है। कुछ लोग इसे सही ठहराते हैं और कहते हैं कि इससे त्योहारों का माहौल शांत और पवित्र बना रहता है। वहीं, कुछ का मानना है कि इससे कारोबार पर असर पड़ता है।
ये भी देखे: ग्रेटर नोएडा में कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग: आसमान में छाया धुएं का गुबार