Dry Day: पंजाब में 14 दिसंबर को पंचायत चुनाव, 2 दिन शराब ठेके बंद रहेंगे

by Manu
ड्राई-डे

चंडीगढ़, 13 दिसंबर 2025: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के चलते शराब प्रेमियों को झटका लगा है। राज्य चुनाव आयोग ने ग्रामीण इलाकों में ड्राई डे (Dry Day in punjab) घोषित कर दिया। 14 दिसंबर को मतदान होगा। नतीजे 17 दिसंबर को आएंगे।

चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए आबकारी विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए। सभी जिला परिषद और पंचायत समिति क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

आदेश के मुताबिक 13 दिसंबर की रात 12 बजे से 15 दिसंबर सुबह 10 बजे तक ठेके नहीं खुलेंगे। इस दौरान शराब बेचना खोलना या स्टोर करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

प्रशासन ने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। लाइसेंस रद्द करने से लेकर जुर्माना और गिरफ्तारी तक हो सकती है।

ये भी देखे: Dry Days In Delhi: दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक, 5 दिन बंद रहेंगी दुकानें

You may also like