रूस के मॉस्को एयरपोर्ट पर हुआ ड्रोन हमला, भारतीय प्रतिनिधिमंडल का विमान फंसा

by Manu
मॉस्को एयरपोर्ट

मास्को, 23 मई 2025: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया। इस पर भारत का रुख प्रस्तुत करने के लिए 6 भारतीयों का एक प्रतिनिधिमंडल 22 मई को रूस रवाना हुआ। रूस के मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले के बाद डीएमके सांसद कनिमोझी सहित भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को ले जा रहे विमान को मॉस्को एयरपोर्ट पर उतरने में कठिनाई हुई। यूक्रेन ने कथित तौर पर रूस के मास्को हवाई अड्डे पर ड्रोन हमला हुआ है।

भारत से रूस जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में डीएमके सांसद कनिमोझी, समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय, राजद सांसद प्रेमचंद गुप्ता, कैप्टन ब्रिजेश, अशोक कुमार मित्तल और राजदूत मंजीव सिंह पुरी शामिल हैं।

रूसी अधिकारियों के अनुसार, मध्य रात्रि से मॉस्को एयरपोर्ट की ओर उड़ रहे 23 ड्रोनों को बीच हवा में ही मार गिराया गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान मॉस्को एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कई घंटों तक निलंबित रहीं। इसके कारण भारतीय सांसदों और कनिमोझी करुणानिधि को ले जा रहा विमान उतर नहीं सका और हवा में चक्कर लगाता रहा। कुछ देर बाद विमान को सुरक्षित उतारा गया।

रूस स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को सुरक्षित तरीके से होटल तक पहुंचाया। रूस की यात्रा के बाद प्रतिनिधिमंडल स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन की यात्रा करेगा।

ये भी देखे: शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद सेना प्रमुख की घोषणा की जाएगी

You may also like