स्वास्थ्य विभाग और पटियाला सोशल वेलफेयर सोसायटी दीन दयाल उपाद्य नगर नजदीक एस. एस. टी. के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन
डाॅ. प्रणीत कौर मेडिकल ऑफिसर ने दीं मरीजों का चेकअप कर मुफ्त दवाएं
पटियाला : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न्यू बिशन नगर स्वास्थ्य विभाग और पटियाला सोशल वेलफेयर सोसायटी दीन दयाल उपाद्य नगर नजदीक एस. एस. टी. के सहयोग से नगर में आज एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन सीनियर ने किया । जगपालिंदर सिंह, उनके वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल एवं डाॅ. मोनिका खरबंदा के साथ थीं। इस शिविर में डाॅ. प्रणीत कौर मेडिकल ऑफिसर ने मरीजों का चेकअप किया और मुफ्त दवाएं दीं। इस मौके पर सिविल सर्जन पटियाला ने कैंपों में सहयोग के लिए पटियाला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विजय कुमार गोयल और उनकी टीम की सराहना की और कहा कि यह सोसाइटी लगातार 31 वर्षों से मेडिकल कैंप लगा रही है और इससे हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं । आज के शिविर में राजिंदरा अस्पताल की नर्सिंग छात्राओं ने नशे पर एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि नशा किस तरह मौत का घर है, इससे बचना चाहिए। सिविल सर्जन पटियाला ने इस नाटक की सराहना की, इस अवसर पर 117 मरीजों का चेकअप किया गया और मुफ्त दवाएं दी गईं। इस मौके पर हरविंदर कौर लैब टेक्नीशियन, प्रभजोत कौर स्टाफ नर्स, सहजप्रीत कौर ए. एन. एम., आशा वर्कर सिवानी, सुनीता, रेनू रानी, अनीता रानी, बीना शर्मा, रोशनी मौजूद रहीं। उनके साथ आगनबाड़ी वर्कर शशी, सुखविंदर व नर्सिंग, अमनजीत व स्टाफ मौजूद रहा ।
स्वास्थ्य विभाग और पटियाला सोशल वेलफेयर सोसायटी दीन दयाल उपाद्य नगर नजदीक एस. एस. टी. के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन
डाॅ. प्रणीत कौर मेडिकल ऑफिसर ने दीं मरीजों का चेकअप कर मुफ्त दवाएं
12