157
डाक्टर दीप सिंह समाज सेवा में मोहरी : बाबा गुरदीप सिंह कार सेवा वाले
पटियाला, 20 फरवरी : कार सेवा बाबा अमरीक सिंह जी के डेरे राजपुरा रोड़ हीरा बाग पटियाला में विशाल दांतों का मुफ्त चैकअप कैंप गुरू नानक देव दांतों के क्लीनिक फैक्ट्री एरिया उपकार नगर की टीम की तरफ से लगाया गया, जिसमें टीम की तरफ से मुफ्त ब्रश, माऊथवाश, दवाईयां, कोलगेट बांटें गए। इस मौके डाक्टर दीप सिंह की तरफ से समय समय पर की जाती सेवा को देखते हुए बाबा गुरदीप सिंह सैक्ट्री डेरा कार सेवा हीरा बाग की तरफ से सम्मानित किया गया। इस कैंप की विशेष भूमिका हर्ष वाहन, अजीत सिंह, भंडारी की तरफ से निभाई गई। इस दौरान नरिन्दर सिंह, हरमन सिंह और अन्य अनेकों संगतें उपस्थित थी।