डा. भीम राव अम्बेडकर वैलफेयर सोसायटी पंजाब ने मनाया डा. अम्बेडकर साहिब का जन्म दिवस

by TheUnmuteHindi
डा. भीम राव अम्बेडकर वैलफेयर सोसायटी पंजाब ने मनाया डा. अम्बेडकर साहिब का जन्म दिवस

पटियाला, 16 अप्रैल : डाक्टर भीम राव अम्बेडकर वैल्फेयर सोसायटी पंजाब की तरफ से आज बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर साहेब की 134वीं जन्म दिवस मौके प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक अजीतपाल सिंह कोहली, मेयर कुंदन गोगिया, तेजिन्दर मेहता आदि ने श्रद्धा के फूल अर्पण किये।
इस मौके विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि इसी जगह पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर साहेब की 76 फुट ऊंची प्रतिमा बनने जा रही है। नीचे संसद भवन और उसके ऊपर बाबा साहेब भीमराम अम्बेडकर साहेब की प्रतिमा बनेगी, जोकि पंजाब में यह पहली प्रतिमा है। नेताओं ने बताया कि इसी जगह के ऊपर गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी खुलेगी। बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर साहेब के नाम पर अन्य के साथ ही गरीब बच्चे जो पढऩा चाहते हैं, आगे आना चाहते ने उन के लिए यूपीएससी की तैयारी के लिए एक प्रशिक्षण सैंटर खोला जा रहा है, जिसका काम जल्द ही प्रतिमा के साथ साथ शुरू हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यह कार्य विधायक अजीतपाल सिंह कोहली की अगुवाई में करवाया जा रहा है। इस मौके सोनू संगर सरप्रस्त पंजाब, नरेश बोबी प्रधान पंजाब, राजेश घारू सीनियर वाइस प्रधान पंजाब, जतिन्दर प्रिंस चेयरमैन पंजाब, राम चंद टांक, राजेश कुमार काला, हैपी लोहट, टिंकू केसला, अरुन धारीवाल आदि उपस्थित थे।

 

You may also like