डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने दी चेतावनी

by TheUnmuteHindi
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने दी चेतावनी

अमेरिका, 8 अप्रैल : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। ट्रंप की यह चेतावनी चीन की ओर से अमेरिकी सामान पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद आई है। जानकारी के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध गहराने और वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता पैदा होने की आशंका बढ़ गई है।

चीन के साथ बैठकें व वार्ताएं करेगा खत्म

ट्रम्प ने आगे कहा, ‘चीन कल, 8 अप्रैल, 2025 तक अपने पहले से चले आ रहे व्यापारिक उल्लंघनों के ऊपर 34त्न की वृद्धि को वापस नहीं लेता है तो फिर अमेरिका 9 अप्रैल से चीन पर 50त्न के अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। इसके साथ ही चीन के साथ होने वाली बैठकों के संबंध में सभी वार्ताएं भी खत्म कर दी जाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ से जुड़ी अपनी नीतियों का भी एक बार फिर बचाव किया है। ट्रंप ने कहा कि दुनियाभर के देश हमसे बात कर रहे हैं लेकिन इस बातचीत के लिए एक उचित पैमाना तय किया गया है।

 

You may also like