Dog Bite Cases: पंजाब में आवारा कुत्तों का आतंक, हर दिन 850 लोग बन रहे शिकार

by Manu
Street dog

चंडीगढ़, 16 अगस्त 2025: पंजाब में आवारा कुत्तों का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन खूंखार कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की खबरें सामने आ रही हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, हर दिन औसतन 850 लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो रहे हैं। इस साल जनवरी से जुलाई तक 1.88 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। अगर 2024 की बात करें तो पूरे पंजाब में 2,13,521 डॉग बाइट के मामले सामने आए थे, जो 2023 के 2,02,439 मामलों से अधिक हैं। आंकड़े बताते हैं कि 2025 अब तक का सबसे गंभीर साल साबित हो रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अमृतसर में जनवरी से जुलाई तक 29,504 मामले दर्ज हुए, जबकि लुधियाना में 21,777 और पटियाला में 14,120 मामले सामने आए। पंजाब के कई नगर निगमों ने कुत्तों की नसबंदी का अभियान शुरू किया है, जिससे उनकी संख्या में कुछ कमी आई है। फिर भी, सड़कों पर घूमते आवारा कुत्ते लोगों के लिए चिंता का बड़ा कारण बने हुए हैं।

ये भी देखे: पंजाब मे आवारा कुत्तों का आतंक , खन्ना में बुजुर्ग महिला को घसीटा

You may also like