Sanoj Mishra Arrested: वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर देने वाले डायरेक्टर रेप केस में गिरफ्तार

by Manu
निर्देशक सनोज मिश्रा गिरफ्तार

Director Sanoj Mishra Arrested: ‘महाकुंभ 2025’ में सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में मौका देने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

मामला एक 28 साल की महिला की शिकायत से जुड़ा है, जिसने सनोज पर चार साल तक बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह फिल्मों में अभिनेत्री बनने का सपना देखती थी और इसी दौरान सनोज के संपर्क में आई। उसने बताया कि वह मुंबई में मिश्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही, लेकिन इस दौरान सनोज मिश्रा ने न सिर्फ उसके साथ शारीरिक शोषण किया, बल्कि उसे तीन बार गर्भपात के लिए भी मजबूर किया। महिला का यह भी आरोप है कि सनोज ने शादी का वादा करके उसे धोखा दिया और बाद में छोड़ दिया।

पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि 18 फरवरी 2025 को सनोज उसे नबी करीम के होटल शिवा में ले गए। वहां उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे अकेला छोड़कर चले गए। इसके बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज की। दिल्ली पुलिस ने 6 मार्च 2024 को सनोज मिश्रा के खिलाफ बलात्कार, मारपीट, जबरन गर्भपात और धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। जांच के बाद गिरफ्तार हुए।

सनोज मिश्रा उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने ‘महाकुंभ 2025’ में माला बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऐलान किया।

ये भी देखे: पंजाबी बाग में दर्दनाक हादसा: इमारत में लगी आग, झुलसकर दो बच्चों की मौत

You may also like