नई दिल्ली, 14 अप्रैल : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को बेल्जियम में अरेस्ट कर लिया गया है। भारतीय एजेंसियो के अनुरोध पर उसे अरेस्ट किया गया है। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,000 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी के मामले में फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद हुई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह गिरफ्तारी शनिवार को की गई। सूत्रों के अनुसार, चोकसी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस हटने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कार्रवाई जारी रखते हुए बेल्जियम से उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की थी।
मेहुल चौकसी 2018 में हुआ था फरार
बता दें कि मेहुल चौकसी पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद 2018 में भारत छोडक़र फरार हो गया था। 2021 में उसके एंटीगुआ से लापता होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद खबर आई थी कि वह डोमिनिका मे है। सीबीआई के आग्रह पर इंटरपोल ने 2018 में चौकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। रेड कॉर्नर नोटिस हटाने के लिए उसने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उसने दावा किया था कि 2021 में भारतीय एजेंसियों ने उसका अपहरण कर लिया था।
2018 में ईडी ने कुर्क की थी संपती
ईडी ने 2018 में 1217 करोड़ रुपये की 41 अचल संपत्तियों को अस्थायी कुर्क किया था। कुर्क की गई संपत्तियों में मुंबई के पॉश इलाके में उसके दो फलैट, कोलकाता में एक मॉल, मुंबई गोवा हाईवे पर 27 एकड़ जमीन, तमिलनाडु में 101 एकड़ जमीन, आंध्रप्रदेश, नासिक और नागपुर की जमीनें, आलमबाग में 2 बंगले और सूरत का ऑफिस शामिल हैं।