डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव की तरफ से सब रजिस्ट्रार दफ्तर पटियाला का अचानक दौरा
– रजिस्टरियां करवाने आए लोगों के साथ की बातचीत
– लोगों को रजिस्टरियां करवाने में नहीं आएगी कोई परेशानी : डा. प्रीति यादव
पटियाला, 6 मार्च : पटियाला के डिप्टी कमिश्नर – कम- रजिस्ट्रार डा. प्रीति यादव ने आज सब रजिस्ट्रार दफ्तर पटियाला का सुबह समय अचानक दौरा किया और अपनी जमीन- जायदाद की रजिस्टरियां करवाने के लिए आए लोगों के साथ बातचीत की।
इस मौके डा. प्रीति यादव ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के आदेशों मुताबिक जिले में जमीन जायदादों की रजिस्टरियां करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटियों लगाई गई हैं और पटियाला सब रजिस्ट्रार दफ्तर में रजिस्टरियों का काम निर्विघ्न चल रहा है। उन्होनें कहा कि सब रजिस्ट्रार दफ्तर में लोगों को किसी भी तरह परेशान नहीं होने दिया जाएगा। पटियाला सब रजिस्ट्रार दफ्तर में अपनी जमीनें और प्लाटों आदि की रजिस्टरियां करवाने आए लोगों ने रजिस्टरियों का काम शुरू होने पर काफी राहत महसूस की और मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब सरकार का धन्यवाद करते सरकार की तरफ से लिए तुरंत फैसले की प्रशंसा की।
डिप्टी कमिश्नर की तरफ से आर.टी.ए. दफ्तर की अचानक चैकिंग
डिप्टी कमिशनर डा. प्रीति यादव ने आज यहां जिला प्रशास्निक काम्प्लैक्स के ब्लाक डी में स्थित सचिव, रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी पटियाला के दफ्तर की अचानक चैकिंग की। इस दौरान उन आर. टी. ए. दफ्तर में अपने कामों- काजों के लिए पहुंचे लोगों के साथ भी बातचीत की और इस दफ्तर में प्रदान की जातीं अलग अलग सेवाओं बारे फीडबैक भी हासिल की। डिप्टी कमिश्नर ने दफ्तरी अमले को हिदायत की कि लोगों के काम पहल के आधार पर किये जाएं, जिससे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होनें स्टाफ को दफ्तरी समय मुताबिक अपनी सीट का काम शुरू करने की हिदायत करते कहा कि पटियाला जिले के लोगों को पारदर्शी और समय बद्ध सेवाएं मुहैया करवाना हमारी जिम्मेदारी है इस में किसी भी तरह की कोताही न की जाए। उन्होंने कहा यदि लोगों की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त हुई तो सम्बन्धित अधिकारी या कर्मचारी विरुद्ध नियमों अनुसार बनती कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डिप्टी कमिशनर डा. प्रीति यादव ने स्टाफ को हिदायत की कि यदि कोई कर्मचारी छुट्टी पर है या फील्ड या किसी अदालत में गया है तो उस का काम दफ्तर में उपस्थित दूसरे कर्मचारी को सौंपने से जाये जिससे काम करवाने आए लोगों को किसी किस्म की मुश्किल का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग एक अहम विभाग है, जिस में आम लोगों को अपने काम करवाने के लिए सीधे तौर पर आर. टी. ए. दफ्तर आना पड़ता है, इस लिए ड्यूटी पर तैनात स्टाफ लोगों के साथ नरमी वाला व्यवहार अपनातेे हुए, लोगों के काम करन को पहल दे।
डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव की तरफ से सब रजिस्ट्रार दफ्तर पटियाला का अचानक दौरा
रजिस्टरियां करवाने आए लोगों के साथ की बातचीत
192