डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने बाल मजदूरी एक्ट को सख्ती के साथ लागू करने के दिए आदेश
पटियाला, 28 फरवरी : पटियाला के डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने आज जिला प्रशास्निक काम्प्लैक्स में पंजाब राज्य में बाल मजदूरी के मुकम्मल खात्मे के लिए सरकार की तरफ से तैयार किये गए एक्शन प्लान के अंतर्गत जिला स्तर पर बनाई टास्क फोर्स की मीटिंग की। डॉ. प्रीति यादव ने मीटिंग में बाल मजदूरी, बाल भिक्षा और बाल विवाह बारे गंभीर नोटिस लेते कहा कि यदि कोई चाईल्ड लेवर के तहत दी गई हिदायतों की पालना नहीं करता तो उसके खिलाफ बच्चों की सुरक्षा के लिए अलग- अलग कानूनों अधीन सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक्ट की हिदायतों को सख्ती के साथ लागू किया जाए। डॉ. प्रीति यादव ने बाल उल्लंघन की शिकायतों का जायजा लेते कहा कि बाल मजदूरी, बाल भिक्षा और बाल विवाह सम्बन्धित कोई भी शिकायतें प्राप्त होती हैं तो उन शिकायतों पहल के आधार पर बिना किसी देरी से निपटारा किया जाए। उन्होंने समूह एस.डी.एम. को भी हिदायत की कि सब- डिवीजनों में यदि कोई ऐसे केस नजर आते हैं तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इस मौके मुख्यमंत्री फील्ड अफसर डॉ. नवजोत कौर, अस्सिटेंट लेबर कमिश्नर जसबीर ङ्क्षसह खरोड़, जिला बाल सुरक्षा अफसर शायना कपूर व अन्य मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने बाल मजदूरी एक्ट को सख्ती के साथ लागू करने के दिए आदेश
5