जालंधर, 12 सितंबर 2025: पंजाब के जालंधर जिले में डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। गुरुवार को 5 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से 6 रोगी शहरी क्षेत्रों के हैं, जबकि 9 ग्रामीण इलाकों से संबंधित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और डेंगू से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।
जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य पाल ने बताया कि गुरुवार को डेंगू के संदिग्ध मरीजों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 3 मरीज अन्य जिलों से जुड़े पाए गए। डॉ. आदित्य ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी-लार्वा टीमें गुरुवार को 3,065 घरों का सर्वे कर चुकी हैं, और इस दौरान 15 जगहों पर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला।
विभाग की टीमें अब तक जिले में कुल 4,08,757 घरों का निरीक्षण कर चुकी हैं। इस सर्वे में 1,122 घरों और 1,258 कंटेनरों में लार्वा पाया गया, जिसे तुरंत नष्ट कर दिया गया।
ये भी देखे: पटना में डेंगू का कहर, 24 घंटे में 10 नए मामले, हॉटस्पॉट इलाकों में बढ़ी चिंता